बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: जंगली गीदड़ के काटने से कई पशुओं की मौत, प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई - कल्याणपुर में पशुओं की मौत

समस्तीपुर में एक जंगली गीदड़ के काटने से कई पशुओं की मौत हो गई है. वहीं इस मामले में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

animals died in samastipur
animals died in samastipur

By

Published : May 6, 2020, 11:04 PM IST

समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पंचायत के डरोडी और रतनपुर गांव में एक जंगली गीदड़ ने गांव के लगभग 47 गाय और भैंस को काट लिया. जिसके बाद ग्रामिणों ने गीदड़ को घेरकर मार दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों ने अपने स्तर से पशु का उपचार करवाया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

इसकी वजह से लगभग 6 पशु और एक कुत्ते की मौत हो चुकी है. लेकिन अब तक पंचायत के किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस महामारी की तरफ नहीं गया है. पशु के मरने के बाद लोग उसे यहां-वहां फेंक रहे हैं. जो कुत्ता और गीदड़ का निवाला बन गया है.

कई पशुओं की मौत
बता दें सोमवार को पूर्व पंचायत समिति राम बिनोद ठाकुर के भैंस की भी जंगली गीदड़ के काटने से मौत हो गई थी. हालांकि पशुओं की मौत होने की चिंता ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि को है और ना ही प्रखंड के प्रशासन को है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पशुपालन विभाग से फोन पर कई बार संपर्क करने कि कोशिश की गई है. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.

पशुपालन विभाग ने नहीं की कार्रवाई
मैथिली गीतों के मंचन को लेकर पूरे बिहार में अपनी विशेष पहचान रखने वाले गायक कृष्ण कुमार कन्हैया ने उक्त विषयों पर गजल के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पशुपालन विभाग को इस मामले से अवगत कराया है. इस मामले में अंचलाधिकारी अभय पद दास ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना हमें नहीं मिली है. हालांकि यह मामला पशुपालन विभाग का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details