बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग ने जारी किया अलर्ट, टास्क फोर्स बनाने की तैयारी - बर्ड फ्लू को लेकर समस्तीपुर में अलर्ट

कोरोना संकट के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में बर्ड फ्लू के मामले बढ़े रहे हैं. जिला पशुपालन विभाग ने इन संबंध में अलर्ट भी जारी किया है और इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jan 13, 2021, 4:03 PM IST

समस्तीपुर: बर्ड फ्लू के दस्तक ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है. वैसे संक्रमण के साथ-साथ इससे जुड़ी अफवाह कुछ कम खतरनाक नहीं है. एहतियात के तौर जिला पशुपालन विभाग इसको लेकर गंभीर दिख रहा है. विभाग ने इस संबंध में अलर्ट भी जारी किया है.

'राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का किया जा रहा पालन'
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कृष्णा प्रसाद के अनुसार जिले में वैसे तो अबतक इससे जुड़ा कोई भी मामला सामने नहीं आया है. बर्ड फ्लू को लेकर राज्य की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. पॉल्ट्री कारोबार से जुड़े लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःफर्जी डिग्रियों के आधार पर सेवा में बने शिक्षकों के मामले पर HC ने राज्य सरकार से मांगा पूरा ब्यौरा

पॉल्ट्री कारोबार पर दिख रहा असर
गौरतलब है की बर्ड फ्लू की आशंका का असर पॉल्ट्री कारोबार पर पड़ने लगा है. बीमारी के डर से बहुतेरे लोग चिकेन से परहेज करने लगे है. जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग ब्लॉक स्तर पर इससे जुड़े मामले की निगरानी को लेकर टास्क फोर्स बनाने की तैयारी में भी जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details