बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली - जल जीवन हरियाली योजना

डीएम शशांक शुभंकर ने बताया मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो, इसको लेकर जिलों से पंचायत स्तर पर जागरूकता रथ चलाया जा रहा है. साथ ही, साइकिल रैली भी निकाली जा रही है.

human chain formation in samastipur
समस्तीपुर में मानव श्रृंखला निर्माण

By

Published : Jan 7, 2020, 11:17 AM IST

समस्तीपुर:शहर में समाहरणालय परिसर से गर्ल्स हाई स्कूल और आरएसवी इंटर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला को लेकर जागरूकता रैली निकाली. जिसको विधिवत हरी झंडी दिखाकर डीएम ने रवाना किया. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रही.

ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश
जल जीवन हरियाली योजना के तहत 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. जिसमें अधिक से अधिक लोगों को मानव श्रृंखला से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में जागरूकता रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों से मानव श्रृंखला में खड़े होने की अपील की.

मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा जागरूकता रथ
डीएम शशांक शुभंकर ने बताया मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो इसको लेकर जिलो से पंचायत स्तर पर जागरूकता रथ चलाया जा रहा है. साथ ही, साइकिल रैली भी निकाली जा रही है. वहीं, पेंटिंग के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details