समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच जरूरतमंद मरीजों से मनमाने पैसे वसूल रहे निजी एंबुलेंसप्रबंधन के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रूख आख्तियार किया है. किराया नियंत्रण को लेकर एंबुलेंस धावा दल का गठन किया है और एंबुलेंस का किराया भी तय कर दिया है. वहीं, अधिक किराया लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
एंबुलेंस धावा दल का गठन
कोरोना की इस आपदा में नियमों को दरकिनार कर मरीजों को लूट रहे एंबुलेंस प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाई करने की तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही है. इसके लिए एंबुलेंस धावा दल का गठन कर दिया गया है. धावा दल में जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षण को शामिल किया गया है. जोकि इसकी निगरानी करेंगे. इसके अलावा डीएम कार्यालय में शिकायत को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां टॉल फ्री नंम्बर 1950 और दुरभाष नम्बर 06274 -222427 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकेगी.