बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: एंबुलेंस का किराया निर्धारित, अधिक किराया लेने पर होगी कार्रवाई - अधिक किराया लेने पर होगी कार्रवाई

समस्तीपुर में जिला प्रशासन ने निजी एंबुलेंस का किराया निर्धारित कर दिया है और अधिक किराया वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

एंबुलेंस
एंबुलेंस

By

Published : May 6, 2021, 10:41 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच जरूरतमंद मरीजों से मनमाने पैसे वसूल रहे निजी एंबुलेंसप्रबंधन के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रूख आख्तियार किया है. किराया नियंत्रण को लेकर एंबुलेंस धावा दल का गठन किया है और एंबुलेंस का किराया भी तय कर दिया है. वहीं, अधिक किराया लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

एंबुलेंस धावा दल का गठन
कोरोना की इस आपदा में नियमों को दरकिनार कर मरीजों को लूट रहे एंबुलेंस प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाई करने की तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही है. इसके लिए एंबुलेंस धावा दल का गठन कर दिया गया है. धावा दल में जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षण को शामिल किया गया है. जोकि इसकी निगरानी करेंगे. इसके अलावा डीएम कार्यालय में शिकायत को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां टॉल फ्री नंम्बर 1950 और दुरभाष नम्बर 06274 -222427 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकेगी.

ये भी पढ़ें-CM साहब, कोई नहीं दे रहा जवाब- बिहार में कितने हैं ऑक्सीजन युक्त बेड

एंबुलेंस का किराया निर्धारित
गौरतलब है की कोरोना से उत्पन्न हालात को देखते हुए 50 किलोमीटर तक के लिए छोटी गाड़ियों के लिए 1500 , छोटी कार एसी 1700 , बोलेरो / सूमो / मार्शल सामान्य के लिए 1800 व एसी के लिए 2100. वंहीं, मैक्सी/ विंगर/स्कॉर्पियो/सिटी राइड आदि के लिए 2500 रुपये तय किये गए हैं. 50 किलोमीटर से अधिक होने पर छोटी गाड़ियों को 18 रुपये प्रति किलोमीटर और बड़ी गाड़ियों को 25 रुपये प्रति किलोमीटर अतिरिक्त देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details