समस्तीपुर: लद्धाख में चीन की सेना के साथ हुई झड़प में मोहिउद्दीननगर का एक और लाल शहीद हो गया. बिहार रेजीमेंट के तैनात अमन कुमार सिंह झड़प में शहीद हो गए है. वह मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे. लद्दाख में चीन और भारत के सैनिकों के बीच सीमा विवाद को लेकर रॉड-पत्थर से हुए हमले में सुल्तानपुर निवासी सुधीर कुमार सिंह के बेटे अमन कुमार वीरगति को प्राप्त हो गए. उनके शहीद होने की सूचना परिजन को मिलते ही घर में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
एक साल पहले हुई था शादी
अमन कुमार काफी मिलनसार थे. अमन तीन भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर थे. उनकी बहन बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. अमन की शादी महज एक साल पूर्व ही हुई थी. अमन 2 नबम्बर 2014 में सेना में बहाल हुए थे. वे 16 बिहार रेंजिमेंट में कार्यरत थे. उनकी शादी बाढ़ थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव के मीनू कुमारी के साथ 27 फरवरी 2019 में हुई थी. वे चार भाई बहन में दूसरे नंबर पर थे.