समस्तीपुर:जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में सुगबुगाहट होने लगी है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. कोरोना महामारी के बीच भी राजनीतिक पार्टियां बैठक और सभाएं कर रही है.
समस्तीपुर: कोरोना इफेक्ट के बीच सियासी घमासान शुरू, चुनावी तैयारी में जुटी पार्टियां - Assembly election preparations in Samastipur
जिले में कोरोना महामारी के बीच भी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पार्टियां बैठक और सभाएं कर रही है. लेकिन कोरोना के रोकथाम के लिए लागू मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है.
बता दें कि इस बैठक के दौरान राजनीतिक दल के कार्यकर्ता कोरोना के रोकथाम के लिए लागू मानकों का पालन नहीं करते हैं. ये सियासतदान कुर्सी के इस जंग में कोरोना संक्रमण के खतरे को भूल गए हैं. जिले के 10 विधानसभा सीटों को लेकर सभी ने कोरोना महामारी को दरकिनार कर दिया है. इस मामले पर विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि जब चुनाव आयोग ने चुनाव को तय वक्त में कराने का ऐलान किया है तो तैयारी भी इसी कोरोना महामारी के समय में ही करना होगा. इसके अलावा सत्ता पक्ष का कहना है कि चुनाव को लेकर तैयारी तो लाजमी है.
चुनाव की हो रही है तैयारी
इस कोरोना महामारी के समय मे भी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए जिले के सभी सीटों के लिए अपने अपने तरीके से चुनाव अभियान में जुटा है. वैसे एनडीए के नेताओं ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. इसीलिए हम सभी कार्यकर्ता जिले में चुनाव को लेकर तैयारी कर रहे हैं.