समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा में स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Dr Rajendra Prasad Central Agricultural University Pusa) के एक छात्र की शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय में हंगामा कर दिया. हंगामा इस कदर बढ़ गया की विश्वविद्यालय परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया. उग्र छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. अब इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी शैक्षणिक गतिविधि पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें-बिहार में पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के बाद बवाल, आक्रोशितों ने की जमकर तोड़फोड़
छात्र की मौत के बाद बवाल: छात्र के मौत के बाद हुए बवाल में भारी नुकसान हुआ है. इस उपद्रव में करीब तीन करोड़ की क्षति का आंकलन किया गया है. घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 21 दिनों के लिए सभी शैक्षणिक कार्य पर रोक लगा दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच को लेकर विवि प्रशासन ने छह सदस्यीय कमिटी का गठन किया है. विश्वविद्यालय के तीनों कैंपस होस्टल को खाली कराया जा रहा है.
21 दिनों के लिए शैक्षणिक गतिविधि बंद: शनिवार की देर रात करीब छह घण्टे से ज्यादा रनभूमि में तब्दील डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय में अब सन्नाटा पसरा है. कई जगहों पर आगलगी और तोड़फोड़ के निशान अभी भी दिख रहा है. इस हालात के बाद विवि प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से 21 दिनों के लिए यहां शैक्षणिक कार्य पर रोक लगा दिया है. वहीं विश्वविद्यालय के होस्टल को भी खाली कराया जा रहा है.