बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना, व्रजपात को लेकर अलर्ट जारी

राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग के अनुसार जिले में अलगे 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है. जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

By

Published : Jun 27, 2020, 3:33 PM IST

समस्तीपुर
समस्तीपुर

समस्तीपुर: मानसूनी हवा के काफी सक्रिय प्रभाव और मानसूनी रेखा के उत्तर की ओर बढ़ने का व्यापक असर जिले में अगले कुछ घंटों तक दिखेगा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान 15 से 20 किमी की रफ्तार से पुरवा हवा बह सकती है.

1 जुलाई तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिक ए सत्तार के बताया कि 1 जुलाई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. अगले 48 घंटे में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है. इस लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है.

वज्रपात से 100 की मौत
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को जिले में करीब 66.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, हवा का रफ्तार 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा था. बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश और वज्रपात से प्रदेश में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details