समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढिया गांव के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर पटना मद्य निषेध की टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से शनिवार को एक ट्रक पर नवनिर्मित तहखाना बनाकर छुपा कर ले जा रहे शराब को जब्त किया गया और पुलिस को सौंप दिया गया.
समस्तीपुर में भारी मात्रा में शराब बरामद, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार - समस्तीपुर में शराब बरामद
समस्तीपुर में पटना मद्य निषेध की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
फारबिसगंज से लायी गई शराब
इस अभियान में स्थानीय थाने के दारोगा चंद्र भूषण सिंह, शिवकांत त्रिपाठी आदि शामिल रहे. मिली जानकारी के अनुसार फारबिसगंज से शराब की खेप को लेकर ट्रक से कारोबारी चले थे. जिसकी सूचना पटना मद्य निषेध विभाग को लगी. जिसके बाद वो अपने स्तर से ट्रक की खोजबीन में लग गए.
जांच में जुटी पुलिस
पटना मद्य निषेध विभाग की टीम ने बसढिया गांव के पास कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहार पुलिस ट्रक के ड्राइवर और खलासी से गहन पूछताछ में कर रही है.