बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक बोले- प्राकृतिक राहत फेल ड्रेनेज व्यवस्था की वजह से बना अभिशाप - akhtarul islam on existing water logging in patna

आरजेडी नेता ने कहा कि ऐसी बारिश की तो हम सब उम्मीद कर रहे थे. खेती, भूगर्भीय जलस्तर के लिए ये बारिश जरूरी थी. लेकिन सरकारी उदासीनता और सरकारी सिस्टम के फेल होने की वजह से आम लोगों को इतनी फजीहत झेलनी पड़ी.

RJD नेता अख्तरूल इस्लाम

By

Published : Sep 30, 2019, 7:49 PM IST

समस्तीपुर: आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने राजधानी पटना में मौजूदा जलजमाव के हालातों पर सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी उदासीनता के कारण आज लोग परेशान है. वहीं, ऐश्वर्या राय प्रकरण पर लालू परिवार का बचाव किया.

फेल ड्रेनेज व्यवस्था से पानी बना अभिशाप
आरजेडी नेता ने कहा कि ऐसी बारिश की तो हम सब उम्मीद कर रहे थे. खेती, भूगर्भीय जलस्तर के लिए ये बारिश जरूरी थी. लेकिन सरकारी उदासीनता और सरकारी सिस्टम के फेल होने की वजह से आम लोगों को इतनी फजीहत झेलनी पड़ी. पानी को लेकर सभी त्राहिमाम कर रहे थे, और जब बारिश हुई तो फेल ड्रेनेज व्यवस्था के कारण यह पानी लोगों के लिए अभिशाप बन गया.

पेश है रिपोर्ट

ऐश्वर्या प्रकरण पर लालू परिवार का बचाव
वहीं दूसरी ओर रविवार तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीसा भारती पर आरोप लगाए, उससे लालू परिवार के अंदरूनी कलह खुल कर सामने आ गए हैं. हालांकि इस मामले पर आरजेडी नेता ने लालू परिवार का बचाव करते हुए कहा कि मामला न्यायालय में है, इस पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details