समस्तीपुर:ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल 11 सूत्री मांग को लेकर रोसरा अनुमंडल अधिकारी अमन कुमार सुमन से मिलकर ज्ञापन सौंपा. संगीत के जिला महासचिव संजय कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने 11 सूत्री मांग में अस्पताल का पूर्ण सरकारी करण करने की मांग की.
AIYF के प्रतिनिधि ने 11 सूत्री मांग को लेकर किया प्रदर्शन, अनुमंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - रोसरा अनुमंडल अधिकारी
समस्तीपुर के रोसडा़ अनुमंडल अधिकारी को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने 11 सूत्री मांग पत्र सौपा. उन्होंने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार से उसे पूरा करने की अपील की.
11 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन
वहीं, इसके साथ ही लॉकडाउन में 4 महीने के बिजली बिल माफ करने, सभी बेरोजगारों को रोजगारी भत्ता देने और 4 महीने का लोन इंटरेस्ट माफ करने की मांग की. सदस्यों ने निजी विद्यालय शुल्क माफ करने, आरक्षण में छेड़छाड़ बंद करने और भगत सिंह रोजगार गारंटी योजना चालू करने की अपील की.
मनरेगा में रोजगार की मांग
वहीं, निजीकरण पर रोक, कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और मनरेगा में मशीन से काम पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है. इस दौरान शिष्टमंडल में कुमार गौरव, मोहम्मद नवाब, रुमाली यादव मौजूद रहे.