बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: महंगे पेट्रोल-डीजल के खिलाफ पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन

ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सरकार को यह फैसला बदलना पड़ेगा अन्यथा देश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

samastipur
samastipur

By

Published : Jun 25, 2020, 10:29 PM IST

समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा अनुमंडल में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया.

पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि को किसान विरोधी बताते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में पेट्रोलियम मंत्री का पुतला घुमाया. बाद में उन्होंने भाजपा कार्यालय के सामने पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया.

किसान महंगे दामों पर डीजल खरीदने को मजबूर
कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है. लॉकडाउन की वजह से कई लोगों के रोजगार छिन गए. लोग मजबूर होकर अपने घर लौट आए हैं. सभी की आर्थिक स्थिति खराब है. किसान खेती के लिए महंगे दामों पर डीजल खरीदने को मजबूर है. ऐसी विपरीत परिस्थिती में सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रही है. इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ता है.

देश भर में होगा बड़ा आंदोलन
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट है. फिर भी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ा रही है. यह एक अनुचित कदम है. सरकार को यह फैसला बदलना पड़ेगा अन्यथा देश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details