समस्तीपुर: देश, प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर एपवा की ओर से व्यापक प्रदर्शन किया गया. जिसमें एपवा जिलाध्यक्ष वंदना सिंह ने मंगलवार को अपने आवास पर एकजुटता दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने की मांग की. साथ ही इससे संबंधित नारे लिखे तख्ती अपने हाथों में लेकर धरना पर बैठीं.
इस दौरान मौके पर एपवा सह भाकपा माले नेता वंदना सिंह ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. हिंसा की शिकार खासकर दलित, गरीब समुदाय की महिलाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि एक ओर बिहार के अररिया में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की कोशिश में लगे जन जागरण शक्ति संगठन के दो कार्यकर्ताओं को खुद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने ही जेल में बंद कर दिया तो वहीं, दूसरी ओर यूपी के लखनऊ में न्याय मांगने आई महिलाओं को आत्मदाह के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. इसके अलावा अयोध्या में मजदूरी के सवाल पर दलितों पर जबरदस्त तरीके से कहर ढ़ाया जाता है.