समस्तीपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सरकारी बस स्टैंड में विगत कई सालों से अवैध तरीके से टैक्सी स्टैंड चलाया जा रहा है. यहां पर बोलेरो, स्कॉर्पियो सहित अन्य वाहनों को लगाकर भाड़े के रूप में चलाया जाता था. लेकिन अब प्रशासन इस पर सख्त दिखाई दे रहा और बस स्टैंड से इन अवैध वहानों को हटाने की योजना बना रहा है.
समस्तीपुर: सरकारी बस स्टैंड में चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड को जल्द खाली कराएगा जिला प्रशासन
समस्तीपुर शहर के सरकारी बस स्टैंड में अवैध तरीके से चल रहे टैक्सी स्टैंड को प्रशासन हटाने की योजना बना रहा है. इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी ने दी.
'समस्तीपुर शहर के सरकारी बस स्टैंड से जल्द ही अवैध तरीके से संचालित टैक्सी स्टैंड में लगने वाले वाहन पर कार्रवाई कर स्टैंड को खाली करा लिया जाएगा'- रविंद्र कुमार दिवाकर, अनुमंडल पदाधिकारी
कई सालों से हो रहा था संचालन
बता दें कि, समस्तीपुर शहर के सरकारी बस स्टैंड में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें नहीं चलने की वजह से यहां छोटे वाहन मालिकों ने अवैध तरीके से अपने वाहनों को लगाकर टैक्सी स्टैंड बना रखा था. और जिले के विभिन्न कोने में सवारी ढोने का काम किया जाता था, लेकिन अब कुछ दिनों से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें यहां फिर से चलने लगी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन सख्त दिख रहा है. बस स्टैंड में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाने की योजना बनाई जा रही है. जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.