समस्तीपुर:17 फरवरी से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाले मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी हो चुकी है. शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त व्यवस्था के साथ-साथ, वर्तमान वक्त संक्रमन मुक्त परीक्षा को लेकर भी तमाम इंतजाम किए गए हैं. जिले में इस बार 72 हजार 742 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें...बिहार में 17 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा, कंट्रोल रूम में किया गया स्थापित
60 हजार 748 परीक्षार्थी होंगे शामिल
17 फरवरी से 24 फरवरी तक होने वाले मैट्रिक परीक्षा में इस बार जिले में 75 परीक्षा केंद्रों पर 60 हजार 748 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन ने खास तैयारी किया है. साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए संक्रमण बचाव के भी खास इंतजाम होंगे.