बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में 2 चरणों में होगी वोटिंग, प्रशासन ने तेज की तैयारी

10 विधानसभा सीट वाले समस्तीपुर जिले में दूसरे और तीसरे चरण में वोटिंग होगी. यहां कुल 29,07,393 मतदाता हैं जिसमें 1547502 पुरुष और 1359798 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 93 है.

s
s

By

Published : Sep 27, 2020, 9:21 PM IST

समस्तीपुरः चुनाव की घोणषा के साथ ही राजनीतिक दलों से लेकर जिला प्रशासन तक ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. 10 विधानसभा सीटों वाले इस जिले में दो चरण में मतदान होगा. जिले में दूसरे और तीसरे फेज में वोटिंग होगी.

तीन नवंबर हो होने वाले पहले चरण के मतदान में उजियारपुर, मोहद्दीनगर, विभूतिपुर, रोसड़ा और हसनपुर सीट पर वोटिंग होगी. जबकी कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सरायरंजन विधानसभा सीट 7 नवंबर को मतदान होगा.

पेश है रिपोर्ट

जिले में कुल 29,07,393 मतदाता
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. प्रशासन की ओर से कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल पर गंभीरता से अमल किया जा रहा है. जिले में कुल 29,07,393 मतदाता हैं जिसमें 1547502 पुरुष और 1359798 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 93 है. कोरोना संकट को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. जिले में कुल 4223 मतदान केंद्रों पर वोटर वोट डालेंगे. वोटों की गिनता 10 नवंबर को कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details