समस्तीपुर:कोरोना वायरस के मामलों में दिनों दिन इजाफा हो रहा है. इसे रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन किया गया. लेकिन, लोग अभी भी सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. एक ओर जहां लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं. वहीं, दूसरी ओर अब दुकानों को खोलने के समय भी तय कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुली रहेंगे. अगर इसके इतर दुकानें खुली रहती हैं तो दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी बीडीओ और पुलिस पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी