समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में साइबर अपराधी (cyber thugs in samastipur) आम लोगों के साथ-साथ अब सरकारी अधिकारी का भी फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे वसूली करने में लग गए हैं. ताजा मामला जिला अपर समाहर्ता शहर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन से जुड़ा हुआ है. इनके नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर प्रोफाइल पिक्चर उनके तस्वीर पर लगा कर फर्जी अकाउंट के जरिए साइबर अपराधी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजीव कुमार के व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर रुपए की मांग कर डाली. इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ है.
यह भी पढ़ें -Jagte Raho: ऑनलाइन पेमेंट एप्स के रेप्लिका एप से रहें सावधान...साइबर ठग ऐसे बना रहे शिकार
नगर थाने में शिकायत:इस संबंध में अपर समाहर्ता और अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी संजीव कुमार ने नगर थाने में शिकायत भेजी है. पुलिस को जांच और कार्रवाई की बात कही गई है. शनिवार के दिन साइबर अपराधियों ने अज्ञात मोबाइल नंबर पर अपर समाहर्ता के नाम के साथ उनकी प्रोफाइल पिक्चर लगा कर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजीव कुमार को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा पहले हाल-चाल और गतिविधि की जानकारी ली फिर बताया कि वह आवश्यक मीटिंग में है और फोन कॉल अटेंड नहीं कर पा रहे हैं .
अनुसंधान में नंबर मुंबई के नूर आलम का पाया गया:अमेजॉन पर गिफ्ट के बारे में जानकारी मांगी गई अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मैसेज का रिप्लाई देते हुए बताया कि इस तरह के कोई ऐप यूज नहीं करते हैं. उसके बाद एक वेबसाइट का लिंक भेज कर जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही गई. जिसके बाद मामला प्रकाश में आया है पुलिस की तकनीकी अनुसंधान में जब सागर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप नंबर की जांच की गई तो वह मुंबई के नूर आलम का पता चला. दिल्ली में नगर थाने की पुलिस (City police station in Delhi) ने बताया कि दिए गए आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -Nawada Crime News: 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस ले गई अपने साथ