समस्तीपुरः जिले में कोरोनाका कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन इलाज के दौरान लोगों की मौत भी हो रही है. जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे प्रशासनिक अधिकारियों की हलचल तेज होती जा रही है. प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था पर मॉनिटरिंग करने को लेकर औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं. इसी बीच जिले के अपर समाहर्ता विनय कुमार राय एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर ने अपने दल-बल के साथ सदर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ेंःसमस्तीपुर: कोरोना को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
मरीजों से ली स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी
दोनों अधिकािरयों ने भर्ती मरीजों से इलाज एवं व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही कोविड-19 हेल्फ लाइन सेंटर का भी दोनों ने निरीक्षण किया. दोनों अधिकािरयों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों से जिले के अस्पतालों में बेड की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी डिप्टी सुपरिटेंडेंट हेमंत कुमार सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी आपातकालीन वार्ड में बने कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीजों की स्थिति एवं इलाज का जायजा लिया. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर भी पूछताछ की.
सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी
इस दौरान अपर समाहर्ता विनय कुमार राय ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं है. सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम तक में जिला प्रशासन के द्वारा भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है. किसी भी मरीज को कोरोना के दहशत से परेशान नहीं होना है, बल्कि थोड़ी सी प्रॉब्लम होने के बाद तुरंत ही कोविड-19 सेंटर में फोन कर चिकित्सीय सुविधा वे ले सकते हैं. जरूरत पड़ने पर वह एंबुलेंस मंगवा कर नजदीकी कोविड-19 सेंटर में इलाज के लिए भर्ती भी हो सकते हैं. सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में कोविड-19 को लेकर पूछताछ काउंटर भी बनाया गया है. ताकि बाहर से आने वाले मरीज को सही जानकारी दी जा सके.