बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर रेल मंडल की यात्रियों को चेतावनी, रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई - रेल विभाग

रेल विभाग के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यदि कोई रेलवे परिसर में गंदगी फैलाते हुए मिलेगा. तो उसपर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अभी तक इस नियम के अनुसार कुछ लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है.

समस्तीपुर रेल मंडल ने दी गंदगी न करने की चेतावनी

By

Published : Aug 26, 2019, 9:17 PM IST

समस्तीपुर: जिले के रेल मंडल ने साफ-सफाई को लेकर कुछ दिनों तक जागरुकता अभियान चलाया. इसके बाद अब रेल मंडल गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना करेगा. रेल मंडल के प्रबंधक ने कहा कि यदि कोई भी रेलवे की संपत्तियों में गंदगी फैलाता है. तो उस पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समस्तीपुर रेल मंडल की तैयारी

रेल प्रंडल ने दी चेतावनी
दरअसल, इस वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे देश भर में मनायी जाएगी. इसको लेकर पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, इसको लेकर जिला रेल डिवीजन भी अपनी कोशिशों में जुटा है. खासतौर पर साफ-सफाई में यात्री भी अपना योगदान दें, इसको लेकर रेल विभाग की ओर से सालों से जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया गया. इसका उद्देश्य यह था कि जिले के स्टेशन और आसपास की जगह पर आमजन गंदगी न फैलाएं. अब इसको लेकर रेल मंडल और भी सख्त हो गया है.

रेल मंडल ने साफ- सफाई पर दिया ध्यान

गंदगी फैलाने पर किया जाएगा जुर्माना
रेल विभाग के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यदि कोई रेलवे परिसर में गंदगी फैलाते हुए मिलेगा. तो उसपर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा रेलवे की दीवार आदि पर अवैध तरीके से बैनर पोस्टर लगाने वालों पर भी नियमों के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी. वहीं, अभी तक इस नियम के अनुसार कुछ लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. रेलवे के इस कदम को लेकर सफाई से जुड़ी सामाजिक संस्थाओं ने तारीफ की है. उनका कहना है लोगों को भी रेल विभाग के इस प्रयास में सहयोग देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details