समस्तीपुर:प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत बेघर लोगों को घर दिया जाता है, लेकिन कई बार लोगों की इसे लेकर अलग-अलग शिकायतें रहती हैं. बिहार के समस्तीपुर में भी आवास योजना में अनियमितता (Irregularities in PM Awas Yojana) को लेकर बातें सामने आती रहती हैं. दरअसल, यहां इस योजना की गति कछुए की रफ्तार से चल रही. जिस वजह से जरूरतमंदों को अबतक योजना का सही से लाभ नहीं मिल पा रही है. इसको लेकर लोगों में मायूसी और नाराजगी भी है.
ये भी पढ़ें: 'बिहार में पीएम आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बड़ी चुनौती, नई रणनीति के साथ नए लक्ष्य को करेंगे हासिल'
विभागीय आंकड़ों के अनुसार समस्तीपुर जिले में रजिस्टर्ड पीएम आवास योजना में 194457 का जिओ टैंगिग किया गया है. जिसमें करीब 194457 लाभार्थियों को आवास की अनुमति मिली है. वैसे इसको लेकर लाभार्थियों को तीन किस्तों में 1 लाख 20 हजार रुपए दिए जाते हैं. वहीं, जिले के सभी ब्लॉक में पीएम आवास योजना के हजारों लाभार्थियों ने तीनों किस्त लेने के बाद भी अब तक आवास का निर्माण नही किया है.
बहरहाल ग्रामीण आवास विभाग के अपर सचिव ने इसको लेकर 31 जनवरी 2022 का डेडलाइन दिया है. यही नहीं जानकारी के अनुसार सभी किस्त के भुगतान के बाद भी आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों से राशि वसूलने और सम्बंधित बीडीओ और आवास कर्मियों पर कार्रवाई संभव है.