समस्तीपुर: माध्यमिक शिक्षक के उग्र होते आंदोलन को देखते हुए जिले के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर धारा 144 लगाया गया. वहीं, इंटरमीडिएट कॉपी जांच का बहिष्कार करने वाले कई शिक्षकों को निलंबित भी किया गया. इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा हड़ताली शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते है. छात्र हित में वे मूल्यांकन केंद्र पर वापस लौटे.
'मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले पर हो रही कार्रवाई'
इसको लेकर डीईओ वीरेंद्र नारायण ने कहा कि पिछले 24 फरवरी से जिले के चार मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी का मुल्यांकन शुरू हुआ था. जिसमें आधे से ज्यादा शिक्षकों ने योगदान नही दिया. वहीं, कई आंदोलित शिक्षकों ने मुल्यांकन करने वाले शिक्षकों को योगदान नहीं लेने दिया. ऐसे शिक्षकों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा रही है.