समस्तीपुर: बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संकट के समय लॉकडाउन को धरातल पर प्रभावी करने में पुलिसकर्मी फेल हो रहे है. इसी को लेकर एसपी ने लापरवाह पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.
समस्तीपुर: कोरोना महामारी के दौरान लापरवाह पुलिसवालों से एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण - samastipur news
कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन को लेकर सड़कों पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश सभी थानों को दिया गया है. वहीं, इस दौरान वाहन जांच व मास्क को लेकर कोताही बरतने वाले पुलिसवालों के खिलाफ एसपी ने अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की है.
![समस्तीपुर: कोरोना महामारी के दौरान लापरवाह पुलिसवालों से एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण समस्तीपुर: कोरोना संकट में लापरवाह पुलिसवालों के खिलाफ कार्यवाही , एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:32:28:1596816148-bh-sam-02-corona-ko-khel-samajhne-wale-policewale-pkg-7205926-07082020175702-0708f-02316-692.jpg)
समस्तीपुर: कोरोना संकट में लापरवाह पुलिसवालों के खिलाफ कार्यवाही , एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण
जिले के कई थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन के नियमों को लेकर लोगों में कोई गंभीरता नहीं दिख रही है. नियम के विरुद्ध सड़कों पर बढ़ती भीड़ व बिना मास्क के घूमते लोगों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है.
एसपी से मांगा स्पष्टीकरण
नियमों को लागू करने में लापरवाह 16 थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसमें हसनपुर, बिथान, सिंघिया, हथौड़ी, विभूतिपुर, पूसा, ताजपुर समेत अन्य कई थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी है. सभी पुलिसवालों को दो दिनों का वक्त दिया गया है. जांच के बाद इन पर कार्रवाई संभव है.