समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर महिला थाना को सौंप दिया. महिला थाना की पुलिस युवक को अपने हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.
समस्तीपुर में नाबालिग युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म
ग्रामीणों ने दुष्कर्म के आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को गांव के ही युवक घर अपने परिवार के काम से समान लेने गई थी. इस दौरान घर सुनसान देख कर आरोपी लड़की को पकड़ कर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष केसी भारती ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर महिला थाना को सुपुर्द किया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.