समस्तीपुर:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते लोडेड पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर दुधपुरा गाछी से अपराध की योजना बनाते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
समस्तीपुर: लूट की योजना बना रहा आरोपी लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार, 2 फरार - police arrested an accused
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामपुर दूधपुरा निवासी संतोष कुमार और अनमोल पुत्र पिता चंदेश्वर शिव तिवारी के रूप में की गई है. वहीं, मामले में सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पहले भी उजियारपुर थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड में जेल जा चुके हैं.
लूट कांड में शामिल रहे हैं आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामपुर दूधपुरा निवासी संतोष कुमार पुत्र पिता चंदेश्वर शिव तिवारी के रूप में की गई है. वहीं, मामले में सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पहले भी उजियारपुर थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड में जेल जा चुका है. जेल से निकलने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधि में शामिल था.
दो अपराधी घटनास्थल से भागने में सफल
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर दुधपुरा गाछी में कुछ युवक अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष घेराबंदी कर छापेमारी करने पहुंचे और मौके से एक आरोपी को लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही दो अपराधी घटनास्थल से भागने में सफल भी रहे. जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है .