समस्तीपुरःअग्निपथ सैन्य भर्ती योजना (Agneepath Scheme Protest) के खिलाफ हुए विरोध के दौरान बिहार संपर्क क्रांति में आग लगने वाले एक आरोपी (Accused Arrested In Case Of Burning Bihar Sampark Kranti) को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसके मोबाइल से अन्य आरोपियों की भी जानकारी मिली है. पुलिस सूत्रों की माने तो उग्र आंदोलन की रणनीति को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इससे पहले रविवार को जली हुई ट्रेन से जांच के दौरान कुछ संदिग्ध सामान भी पुलिस और आरपीएफ को मिला था.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: अग्निपथ योजना के खिलाफ उग्र हुए छात्र, कई ट्रेनों को किया आग के हवाले
नाराज अभ्यर्थियों की आड़ में उपद्रवः सेना भर्ती के नए नियम से नाराज अभ्यर्थियों की आड़ में उपद्रव मचाने वाले चेहरे बेनकाब होने लगे हैं. शुक्रवार 17 जून को दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति की ऐसी बोगी को जलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने धर्मपुर मुहल्ला से गिरफ्तार किया है. वहीं, जो जानकारी मिल रही उसके अनुसार आरोपी के स्मार्ट फोन में इस मामले में शामिल कई अन्य शामिल लोगों की जानकारी भी पुलिस को मिली है. जांच में शामिल पुलिस सूत्रों की माने तो उग्र आंदोलन व ट्रेनों को फूंकने की रणनीति गुरुवार 16 जून को जिला मुख्यालय के ही एक खेल मैदान में बनाई गई थी. उसके बाद तय रणनीति के अनुसार शुक्रवार के दिन घटना को अंजाम भी दिया गया.
हो सकता है कोई बड़ा खुलासाः बता दें कि समस्तीपुर पुलिस और रेल जांच एजेंसी इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है. उम्मीद इस बात की है कि , गिरफ्तार आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर इस मामले में जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है. वैसे मामले को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध सामान के मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि उपद्रवियों की मंशा बोगियों को जलाने के साथ कुछ और बड़ा खतरनाक करने की थी. वैसे ट्रेन में मिले इस संदिग्ध समानों की जांच की जा रही है, जल्द इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.
अग्निपथ योजना के विरोध में हुआ था बवाल:गौरतलब है कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath scheme of central government) के खिलाफ जिले में दो दिनों के अंदर उपद्रवियों ने कई करोड़ की सरकारी संपत्ति को फूंक दिया. चारों तरफ जिस तरह आंदोलन की आड़ में उपद्रव हुआ, वह किसी से छुपा नहीं है. अब प्रशासन ऐसे उपद्रवियों की तलाश में जुट गया है. इसको लेकर जिले के विभिन्न थानों में कई एफआईआर दर्ज किया गया है.