समस्तीपुरःसात सूत्री मांगों को लेकर बीते 17 फरवरी से नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. डीईओ कार्यालय सूत्रों अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को जिले से रिपोर्ट भेजी गई है. जिसमें कहा गया है कि जिले के करीब 96 फीसदी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. विभाग की तरफ से कार्रवाई की बात के बाद भी हड़ताली शिक्षक टस से मस नहीं हो रहे हैं.
अपर मुख्य सचिव को भेजे गए रिपोर्ट में कहा गया है कि जिले में 1041 नियोजित माध्यमिक शिक्षकों में 999 हड़ताल पर हैं. जबकि उच्च माध्यमिक में 524 नियोजित शिक्षक में से 467 शिक्षक हड़ताल पर हैं. वहीं, 11227 प्रारम्भिक नियोजित शिक्षकों में से 8817 शिक्षक हड़ताल पर है. दूसरी तरफ जिले में नियोजित 90 पुस्तकालयाध्यक्ष में से 88 इस हड़ताल में शामिल हैं.