बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी में मिलेगी हर सप्ताह जांच की सुविधा, आदेश जारी

जिले के अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में महीने के प्रत्येक सप्ताह लाभार्थियों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराइ जाएगी. लेकिन क्या सच में सरकार धरातल पर उतरेगी.

By

Published : May 3, 2019, 5:53 PM IST

आंगनबाड़ी केंद्र

समस्तीपुर: बड़े हॉस्पिटल की तरह अब जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में जांच की सुविधा मिलने जा रही है. समस्तीपुर सिविल सर्जन सियाराम मिश्र ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है. वहीं उन्होंने यह दावा भी किया है कि जल्द इन आंगनबाड़ी केंद्र पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी.

दरअसल, जिले के अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में महीने के प्रत्येक सप्ताह लाभार्थियों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराइ जाएगी. लेकिन क्या सच में सरकार धरातल पर उतरेगी. जिले के बड़े सरकारी अस्पताल से लेकर पीएचसी तक स्वास्थ्य व्यवस्था का जो हाल है. उसको देखते हुए यह दावा सच्चाई नहीं डपोरशंख ज्यादा लग रहा है.

आंगनबाड़ी में मिलेगी हर सप्ताह जांच की सुविधा

हर महीने मिलेगी सुविधा

छह वर्ष तक के बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी तमाम देख-रेख को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र काम कर रहा. हर महीने के 3 या 4 तारीख को यहां स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध होती है. लेकिन अब जिले के इन आंगनबाड़ी केंद्र में और अधिक सुविधा देने का दावा किया गया है. इसी कड़ी में अब महीने में नहीं प्रत्येक सप्ताह यह स्वास्थ्य सेवा इन केंद्रों पर उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details