समस्तीपुर: बड़े हॉस्पिटल की तरह अब जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में जांच की सुविधा मिलने जा रही है. समस्तीपुर सिविल सर्जन सियाराम मिश्र ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है. वहीं उन्होंने यह दावा भी किया है कि जल्द इन आंगनबाड़ी केंद्र पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी.
दरअसल, जिले के अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में महीने के प्रत्येक सप्ताह लाभार्थियों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराइ जाएगी. लेकिन क्या सच में सरकार धरातल पर उतरेगी. जिले के बड़े सरकारी अस्पताल से लेकर पीएचसी तक स्वास्थ्य व्यवस्था का जो हाल है. उसको देखते हुए यह दावा सच्चाई नहीं डपोरशंख ज्यादा लग रहा है.