बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 19 वर्षीय युवक की गड्ढे में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में शौच करने गए युवक की गड्ढ़े में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर के लिए भेज दिया है.

Chakmehsee Police Station
चकमेहसी थाना

By

Published : Sep 6, 2020, 10:53 PM IST

समस्तीपुर:कल्याणपुर चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर वार्ड नंबर-4 में एक युवक की गड्ढ़े में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सहुरी गांव निवासी जनक सदा का 19 वर्षीय पुत्र सकीन्द्र सदा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक शौच के लिए घर से निकला था जहां गड्ढे में डूबकर उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

युवक की हुई मौत
परिजनों ने बताया कि युवक की खोजबीन कर जब तक उसे पानी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष खुश्बूदीन ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चकमेहसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. स्थानीय मुखिया की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल तीन हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है.

बाढ़ का कहर
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details