समस्तीपुर:कल्याणपुर थाना के भागीरथपुर में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाना के एएसआई सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. एएसआई ने लोगों से पूछताछ कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. वहीं, सीपीआई नेता भोला राय ने सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजे देने की मांग की.
समस्तीपुर: बूढ़ी गंडक में डूबने से युवक की मौत, CPI नेता ने की मुआवजे की मांग - कल्याणपुर थाना
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर पंचायत के लंगोटिया स्थान के पास बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है.
![समस्तीपुर: बूढ़ी गंडक में डूबने से युवक की मौत, CPI नेता ने की मुआवजे की मांग dies due to drowning in river](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12:05:03:1596522903-br-sam-kalyanpur-01-04082020102827-0408f-1596517107-409.jpg)
युवक की डूबने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर पंचायत के लंगोटिया स्थान के पास बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए युवक का पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान दरभंगा जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के गोदाई पट्टी गांव निवासी लक्ष्मण सहनी के 30 वर्षीय पुत्र राजू सहनी के रूप में हुई है. मृतक भागीरथपुर गांव में अपने भाई के ससुराल में पिछले 1 साल से रह रहा था और मजदूरी किया करता था. उक्त युवक के परिजन देहरादून में रहते हैं घर पर किसी के न रहने के कारण वह अपने भाई के ससुराल में ही रहा करता था.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, सोमवार की दोपहर मृतक बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के लिए गया. जहां गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से उक्त युवक के शव को बाहर निकाल लिया गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाना के एएसआई सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.