समस्तीपुर:जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में क्योटहर गांव में भारी बारिश के कारण घर गिरने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं उसका पति बाल-बाल बच गया. मृत महिला की पहचान 39 साल की सौगारथ पासवान की पत्नी के रूप में हुई है.
समस्तीपुर: भारी बारिश के कारण घर गिरने से महिला की मौत - House collapsed due to heavy rain
तेज बारिश के कारण घर गिरने से एक महिला की दबकर मौत हो गई. इस घटना में उसका पति बुरी तरह घायल हो गया. महिला की मौत के बाद से पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात दोनों पति पत्नी अपने घर में सोए हुए थे. इसी दौरान तेज बारिश के कारण मध्य रात्रि में उनका घर गिर गया. वहीं, सौगारथ पासवान के चिल्लाने पर जब आसपास के लोग पहुंचे और उनकी पत्नी को मलबे से बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
मुआवजे का आश्वासन
इस घटना की सूचना के बाद सिंधिया अंचलाधिकारी संतोष कुमार और थानाध्यक्ष पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अंचलाधिकारी ने मुआवजे का आश्वासन दिया.