समस्तीपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर कुछ लोगों की भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश की. मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आईटी एक्ट के तहत युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
समस्तीपुर: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों की भावना को ठेस पहुंचाने के जुर्म में युवक को गिरफ्तार किया गया है.
लोग करने लगे गिरफ्तारी की मांग
नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री गली के रहने वाले अनुराग कुमार की ओर से किए गए फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट से कुछ लोग आक्रोशित हो गए. साथ ही, नगर थाना पहुंचकर उस युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले आईटी एक्ट 2000 के तहत मामला दर्ज कर लिया.
युवक ने स्वीकारा अपना दोष
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों की भावना को ठेस पहुंचाने के जुर्म में युवक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, युवक ने अपने दोष को स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने उसके मोबाइल और सिम को भी बरामद कर लिया है. बता दें कि मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी.