बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पोते के जन्मदिन पर दादा का कत्ल, 5 सालों से चल रहा खूनी संघर्ष - जमीन विवाद

बेखौफ अपराधियों ने जमीन विवाद में एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि तीन साल पहले भी मृतक के भाई की जमीन विवाद में ही हत्या कर दी गई थी.

man shot dead

By

Published : Oct 8, 2019, 12:01 AM IST

समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परतापुर गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार हत्या जमीन विवाद में की गई है. दो बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारी और फरार हो गए.

जमीन विवाद में हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करपुरी ग्राम निवासी थे. उनका नाम चौधरी अभय शंकर बताया जा रहा है. वह बीएसएनएल में काम करते थे. गांव में पाटीदार से उनका जमीनी विवाद चल रहा था. इस कारण वह गांव छोड़कर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परतापुर में किराए के मकान में रहते थे. विगत चार सालों से वह परिवार के साथ यहीं रह रहे थे.

अपराधियों ने मारी गोली

पोते के जन्मदिन पर कत्ल
आज वह अपने पोते का बर्थडे मनाकर घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे. उसी दौरान मोटरसाइकिल से 2 बदमाश आए और गोलियां दागने लगे. गोली मारकार शातिराना तरीके से फरार हो गए. लहूलुहान चौधरी अभय शंकर को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घर में मचा कोहराम
घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस दल-बल के साथ अस्पताल पहुंची. मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जांच करती पुलिस

3 साल पहले भाई का भी हुई था मर्डर
वहीं, जानकारी के अनुसार 3 साल पहले मृतक के भाई की भी हत्या जमीन विवाद में कर दी गई थी. उसके बाद से ही अभय शंकर अपना गांव छोड़ किराए में रहते थे. आरोप है कि एक बार फिर जमीनी विवाद के कारण ही इनके पाटीदार ने इस घटना को अंजाम दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

5 सालों से चल रहा खूनी संघर्ष
वहीं, मृतक के भतीजे का रो-रोकर बुरा हाल है. उसने बताया कि जमीनी विवाद के कारण उनके चाचा की हत्या की गई है. पिछली घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मुफस्सिल पुलिस द्वारा अगर पहले ही तत्परता से कार्रवाई की जाती तो अब एक और हत्या नहीं होती. इस जमीन विवाद को लेकर विगत 5 सालों से खूनी संघर्ष होता आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details