समस्तीपुर:जिले के वैनी ओपी के कैजिया विष्णुपुर गांव में भूमि-विवाद में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें...भूमि विवाद: बिहार सरकार का एक्शन प्लान तैयार, सिस्टम से अपराध की 'जमीन' को उखाड़ने की तैयारी
क्या था मामला ?
घटना के बारे में बताया जाता है कि महेश्वर सिंह का गांव में पुश्तैनी जमीन पर भवन निर्माण का कार्य चल रहा था. वहीं, हथियार से लैस आधा दर्जन लोगों ने निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर महेश्वर सिंह और परिवार के तीन सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई. इस क्रम में घटनास्थल पर ही महेश्वर सिंह की मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, महेश्वर सिंह की पत्नी और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना को अंजाम देकर सभी आरोपित भाग निकले. मामला भूमि-विवाद का बताया गया है. थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें...राजस्व अधिकारी ने लिखी 'भूमि विवाद निराकरण चैलेंज' पुस्तक, मुख्यमंत्री से प्रकाशन की मांगी इजाजत
अपराधियों के खिलाफ छापेमारी
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना को अंजाम देकर सभी आरोपित भाग निकले. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं.