समस्तीपुर: बीते साल जिले के लोगों ने पहली बार जल संकट की समस्या को काफी करीब से महसूस किया. हालांकि इस साल भूगर्भ जलस्तर को लेकर कुछ राहत की खबर है. जिला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल जिले में जल स्तर में मामूली राहत की बात है. बीते अप्रैल में जहां जिले का भूगर्भ जलस्तर 24.3 फीट नीचे था, इस साल ये 23.10 फीट नीचे है.
समस्तीपुर: बीते साल की तुलना में मिली थोड़ी राहत, 23.10 फीट नीचे है भूगर्भ जलस्तर
जल संकट के समस्याओं के बीच रिपोर्ट थोड़ी राहत जरूर दे रही है. वैसे जिस तरह दिनों-दिन तापमान बढ़ता जा रहा है, इस साल भी जिले के कुछ हिस्सों में भूगर्भ जलस्तर फिर से हलकान कर सकता है.
नीचे जा रहे वाटर लेवल के हालातों के बीच आई बेहतर रिपोर्ट
भले ही यह मामूली इजाफा हो लेकिन लगातार नीचे जा रहे वाटर लेवल के हालातों के बीच यह बेहतर संकेत हैं. बीते साल में इस वक्त जिले का ऐसा कोई भी इलाका नहीं था, जहां जलस्तर चापाकल या फिर पानी के मोटर के जद से काफी नीचे ना चला गया हो. हालात इतने खराब हुए कि टैंकर के जरिए शहर से लेकर गांव तक पानी पंहुचाया गया.
बढ़ते तापमान के बीच फिर से हलकान कर सकता है जलस्तर
जल संकट के समस्याओं के बीच यह रिपोर्ट थोड़ी राहत जरूर दे रही है. वैसे जिस तरह दिनों-दिन तापमान बढ़ता जा रहा है, इस साल भी जिले के कुछ हिस्सों में जलस्तर फिर से हलकान कर सकता है.