समस्तीपुरःजिले में आज से लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी जा रही है. सरकारी दफ्तरों को खोला गया है. जहां आने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि जहां कोरोना का प्रकोप नहीं या कम होगा. उन जगहों पर 20 अप्रैल से जरूरी कामकाज शूरू किए जाएंगे.
समस्तीपुरः लॉकडाउन में दी गई ढील, खुलने लगे सरकारी कार्यालय, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य
सोमवार से लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी गई है. इसके लिए केंद्र की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य है.
लॉकडाउन में रियायत
केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की शर्त के साथ लॉकडाउन में छूट दी जा रही है. इसके तहत मनरेगा मजदूरों को भी काम मिल रहा है. सरकारी योजनाओं में मजदूरों को खपाया जा रहा है. ताकि उनकी जीवन एक बार फिर से पटरी पर लौट सके. सरकार के निर्देश के अनुसार नए मजदूरों का भी जॉब कार्ड बनाया जाएगा.
ग्रीन जोन में है जिला
बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना के कुल 96 मामले सामने आए हैं. जबकि समस्तीपुर में कोरोना के एक भी केस नहीं है. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को लेकर इसे ग्रीन जोन घोषित किया गया है.