बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: गंडक नदी में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूबे, एक की मौत - 5 children drowned in Gandak river

जिले के बिरौली घाट पर नहाने के दौरान 4 साल की मासूम की डूब कर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहु्ंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Apr 24, 2021, 11:09 PM IST

समस्तीपुर:जिले के पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली घाट पर नहाने के दौरान पांच बच्चे गंडक नदी में डूबने लगे. स्थानीय ग्रामीण नदी में डूब रहे बच्चों की चीख-पुकार सुनने पर घाट की तरफ दौड़े और डूब रहे चार बच्चों को बचा लिया.

वहीं, 4 साल की मासूम के गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी डूब कर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पूसा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें; कोरोना का खौफ: 20 घंटे तक घर में पड़ा रहा शव, मदद के लिए कराहती रही पत्नी और बेटियां

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पांचों बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे, लेकिन अचानक पैर फिसलने के कारण 4 साल की मासूम प्रेमा कुमारी डूबने लगी. प्रेमा को डूबता देख बच्चे शोर मचाने लेग. शोर सुनकर ग्रामीण घाट पर दौड़े आए और 4 बच्चों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण प्रेमा को बचाया नहीं पाए. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details