समस्तीपुरः सोलर एनर्जी के क्षेत्र में समस्तीपुर रेल डिवीजन मिशाल बन रहा है. पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में रेल डिवीजन ने कीर्तिमान स्थापित किया है. यह रेल मंडल ऊर्जा संरक्षण और सोलर प्लेट के जरिये धीरे-धीरे जगमग होता जा रहा है. वर्तमान में यह डिवीजन सोलर पावर के जरिये करीब 950 किलोवाट बिजली का उत्पादन कर रहा है.
सोलर प्लेट से जगमग हैं रेलवे गुमटी
समस्तीपुर रेल डिवीजन के 100 से अधिक रेलवे गुमटी वर्तमान में सोलर प्लेट से जगमग हैं. डिवीजन के सीनियर इलेक्ट्रिक इंजीनियर कुमार प्रकाश नवीन के अनुसार वर्तमान में इस डिवीजन के समस्तीपुर समेत दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, नरकटियागंज और बेतिया स्टेशन पर सोलर प्लेट के जरिये बिजली का उत्पादन हो रहा है.