बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिसाल बना समस्तीपुर रेल डिवीजन: सोलर पावर से 950 Kw बिजली का उत्पादन - बिजली का उत्पादन

डिवीजन के सीनियर इलेक्ट्रिक इंजीनियर कुमार प्रकाश नवीन के अनुसार वर्तमान में इस डिवीजन के समस्तीपुर समेत दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, नरकटियागंज और बेतिया स्टेशन पर सोलर प्लेट के जरिये बिजली का उत्पादन हो रहा है.

samastipur
samastipur

By

Published : Feb 4, 2021, 5:31 PM IST

समस्तीपुरः सोलर एनर्जी के क्षेत्र में समस्तीपुर रेल डिवीजन मिशाल बन रहा है. पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में रेल डिवीजन ने कीर्तिमान स्थापित किया है. यह रेल मंडल ऊर्जा संरक्षण और सोलर प्लेट के जरिये धीरे-धीरे जगमग होता जा रहा है. वर्तमान में यह डिवीजन सोलर पावर के जरिये करीब 950 किलोवाट बिजली का उत्पादन कर रहा है.

सोलर प्लेट

सोलर प्लेट से जगमग हैं रेलवे गुमटी
समस्तीपुर रेल डिवीजन के 100 से अधिक रेलवे गुमटी वर्तमान में सोलर प्लेट से जगमग हैं. डिवीजन के सीनियर इलेक्ट्रिक इंजीनियर कुमार प्रकाश नवीन के अनुसार वर्तमान में इस डिवीजन के समस्तीपुर समेत दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, नरकटियागंज और बेतिया स्टेशन पर सोलर प्लेट के जरिये बिजली का उत्पादन हो रहा है.

सोलर लाइट

"आने वाले समय में अन्य स्टेशनों पर भी बिजली का उत्पादन होगा. साथ ही रेलवे की खाली जमीन पर सोलर पावर हाउस खोलने की योजना पर काम चल रहा है."- कुमार प्रकाश नवीन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर, समस्तीपुर रेल डिवीजन

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःलाजवाब स्वाद के साथ भरपूर सेहत, ठंड में बढ़ी डिमांड.. तो हो जाए कुल्हड़ वाली चाय

रेलवे डिवीजन में बिजली का उत्पादन
गौरतलब है कि वर्तमान में रेलवे डिवीजन के मुख्यालय स्थित समस्तीपुर जंक्शन पर 110 किलोवाट, रेलवे अस्पताल में 125 किलोवाट, डीआरएम ऑफिस में 110 किलोवाट, डीजल शेड में 70 किलोवाट और ऑफिसर रेस्ट हाउस में 30 किलोवाट बिजली का उत्पादन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details