समस्तीपुर: जिले में तीसरे चरण के मतदान को लेकर पांच विधानसभा सीटों पर नाम वापसी के आखरी दिन एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापिस ले लिया है. अब पांच सीटों के इस जंग में 87 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
समस्तीपुर: तीसरे चरण के मतदान के लिए 1 उम्मीदवार ने नाम लिया वापस, चुनावी जंग में 87 प्रत्याशी - bihar assembly election 2020 update
जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर 87 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाएंगे. जिले में नाम वापसी के आखिरी दिन सिर्फ मोरवा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जगरनाथ प्रसाद यादव ने अपना नाम वापस ले लिया है
![समस्तीपुर: तीसरे चरण के मतदान के लिए 1 उम्मीदवार ने नाम लिया वापस, चुनावी जंग में 87 प्रत्याशी 87 candidates will contest for third phase of elections](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:33:39:1603505019-bh-sam-03-tisre-charan-me-ek-ummidwar-ne-liya-naam-vaapas-pkg-7205026-23102020213911-2310f-03669-107.jpg)
87 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के जंग में समस्तीपुर, कल्याणपुर सुरक्षित, मोरवा, सरायरंजन और वारिसनगर विधानसभा सीट को लेकर अब 87 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे. दरअसल नाम वापसी के आखिरी दिन सिर्फ मोरवा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जगरनाथ प्रसाद यादव ने अपना नाम वापस ले लिया है.
स्क्रूटनी में तीन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द
तीसरे चरण को लेकर इन पांच सीटों पर 91 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन करवाया था. वैसे स्क्रूटनी में तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया था. बहरहाल अब समस्तीपुर विधानसभा सीट पर 26 प्रत्याशी, कल्याणपुर (सु) सीट पर 11 प्रत्याशी, मोरवा सीट पर 19 प्रत्याशी, सरायरंजन विधानसभा सीट पर 11 और वारिसनगर सीट पर 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.