बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूसा कृषि विश्वविद्यालय में कोरोना के 8 नए मरीज मिले, 61 हुई संक्रमितों की संख्या - Samastipur news

समस्तीपुर के पूसा में स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं. इससे यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 हो गई है. शिक्षकों और कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, छात्रों को आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

Corona infection at Pusa Agricultural University
पूसा कृषि विश्वविद्यालय में कोरोना

By

Published : Apr 2, 2021, 10:16 PM IST

समस्तीपुर: जिले के पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कोरोनाके 8 नए मरीज मिले. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में कोरोनासंक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है.

यह भी पढ़ें-बिहार में फिर डराने लगा कोरोना संक्रमण का चढ़ता ग्राफ, 662 नए मरीज मिले

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर विश्वविद्यालय में मेडिकल टीम ने कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया था. पूसा कैंपस में 850 और ढोली कैंपस में 225 लोगों की जांच की गई. इनमें से एंटीजन जांच में दो कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके अतिरिक्त ढोली में एंटीजन जांच में चार छात्रा, एक छात्र और एक कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए. सभी की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

61 कोरोना पॉजिटिव
विश्वविद्यालय में अभी तक 61 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से कई शिक्षक और कर्मचारी हैं. सभी छात्रों को आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. शिक्षक और कर्मचारी होम आइसोलेशन में हैं. डाक्टरों की टीम छात्रों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रही है. अभी तक किसी भी छात्र को किसी तरह की स्वास्थ्य परेशानी नहीं है.

यह भी पढ़ें- 45 साल के ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू, ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details