समस्तीपुरः इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 (Intermediate Annual Exam 2022) में शामिल होने वाले जिले के हजारों छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय सूत्रों के मुताबिक यहां के करीब 78 संस्थानों ने छात्रों के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क अब तक जमा नहीं (78 Institutes Not Deposited Registration And Examination Fees ) किए हैं. इस लेटलतीफी को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के परीक्षा नियंत्रक ने इन संस्थानों को 18 दिसंबर तक का अल्टीमेटम भी दिया है.
इसे भी पढ़ें-सीएम नीतीश की घोषणा: मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड के पीड़ितों को मुआवजा देगी सरकार
दरअसल, इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क संस्थान के प्रधान के माध्यम से जमा किया जाना है. छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी 2022 तक होना संभावित है. वैसे छात्र जिनका यह दोनों शुल्क शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से समिति में ऑनलाइन जमा है, उनका ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा, वहीं 78 शिक्षण संस्थान के प्रधानों ने अल्टीमेटम के बावजूद अबतक यह शुल्क जमा नहीं किया है.