बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बेघर लोगों के लिए खुशखबरी, 7356 अधिक लाभार्थियों को मिलेगा घर

समस्तीपुर में बेघर लोगों के लिए एक खुशखबरी है. लक्ष्य से करीब 7 हजार 356 अतिरिक्त लोगों को पीएम आवास का लाभ मिलेगा.

samastipur
पीएम आवास योजना

By

Published : Sep 2, 2020, 10:56 PM IST

समस्तीपुर:पीएम आवास योजना के तहत प्रतीक्षा सूची के लाभार्थी बेघर लोगों के लिए राहत की खबर है. इस योजना के तहत कई जिलों में लक्ष्य के अनुरूप वेटिंग लिस्ट में योग्य लाभुक नहीं होने के कारण हुई कटौती का फायदा जिले को मिल गया है.

पीएम आवास का लाभ
डीडीसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले को पूर्व आवंटन से करीब 7 हजार 356 अतिरिक्त पीएम आवास का लाभ लाभुकों को मिलेगा. जानकारी के अनुसार पूर्व में इस योजना के तहत पहले सामान्य कोटि के 77 हजार 637 लाभार्थी को इसका लाभ मिलना था. वहीं अब 6 हजार 229 अतिरिक्त को यह फायदा मिलेगा.

पीएम आवास योजना

1127 अधिक लोगों को फायदा
इसके अलावे इस योजना के तहत 6 हजार 884 अल्पसंख्यकों की जगह अब एक हजार 127 अधिक लाभुकों को घर मिल पायेगा. बता दें पीएम आवास योजना के तहत अतिरिक्त मिल रहे आवंटन को प्रखंड, पंचायत और लाभुक श्रेणी के तहत बांटा जायेगा. योग्य लाभुक के आभाव में यह जिले के किसी अन्य प्रखंडों में भी हस्तांरित हो सकते है.

7356 अधिक लाभार्थियों को मिलेगा घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details