समस्तीपुर: मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के पतसिया गांव में प्रवचन देने आए छत्तीसगढ़ के आधे दर्जन संत लॉकडाउन की वजह से 2 महीने से फंसे हुए हैं. लॉकडाउन की अवधि बढ़ने पर जिला प्रशासन से घर जाने की अनुमति प्राप्त करने समाहरणालय पहुंचे.
समस्तीपुर: प्रवचन देने आए आधे दर्जन संत लॉकडाउन में फंसे, DM ने मदद का दिया भरोसा - पथरिया गांव
मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में यज्ञ समारोह में भाग लेने आए छत्तीसगढ़ के आधे दर्जन संत पतसिया गांव में फंसे हुए हैं. प्रशासन ने सभी संतों को एक-एक गाड़ी देने की बात बताई.
लॉकडाउन में फंसे संत
2 महीने से लॉकडाउन में फंसे संत
मिली जानकारी के अनुसार मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में यज्ञ समारोह में भाग लेने आए छत्तीसगढ़ के आधे दर्जन संत पतसिया गांव में फंसे हुए हैं. वहीं, प्रशासन ने सभी संतों को एक-एक गाड़ी देने की बात बताई. स्थानीय राणा रंजीत कुमार ने बताया कि उनके गांव में हो रहे यज्ञ को संपन्न कराने के लिए छत्तीसगढ़ से दर्जनभर संत को बुलाया गया था. जो प्रवचन का कार्यक्रम कर रहे थे. जिस दिन यज्ञ खत्म हुआ उसी दिन लॉकडाउन हो गया.
वहीं, संत राजीव नयन शरण ने बताया कि वे 2 महीने से पतसिया गांव में रहकर लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन लॉकडाउन नहीं खुलने की वजह से यह सभी लोग अपने घर जाने को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति लेने पहुंचे. वहीं, अधिकारियों की ओर से हर व्यक्ति को एक वाहन देने की बात बताई गई. ऐसे में इन सन्तो को उम्मीद जगी है.