समस्तीपुर: जिले के मोरबा प्रखंड चाकसिकंदर पंचायत में घर गिरने से एक ही परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला.
समस्तीपुर में मकान गिरने से 6 लोग घायल - समस्तीपुर समाचार
समस्तीपुर जिले में घर गिरने से एक ही परिवार के 6 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. वहीं इस घटना के बाद युवा राजद जिला महासचिव संतोष यादव ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
![समस्तीपुर में मकान गिरने से 6 लोग घायल 6 people injured due to house collapse](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:55:45:1597645545-bh-sam-01-ghar-girne-se-adhedarjn-log-jakhmi-bh10021-17082020110759-1708f-1597642679-974.jpg)
छह लोग घायल
जिले के चाकसिकंदर पंचायत के रहने वाले विश्वनाथ ठाकुर का घर अचानक धराशायी हो गया. वहीं घर में दबने से अनीश कुमार(7), शिवम कुमार(6), लखिन्द्र ठाकुर, सत्यम कुमार(5), रागिनी कुमारी( 3), कविता देवी(27), विश्वनाथ ठाकुर(62), जनक ठाकुर इत्यादि लोग घायल हो गए.
मुआवजे की मांग
स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह सभी परिजनों को बाहर निकाला. वहीं बचाने के क्रम में मो. मोइन, मो. सूरज ठाकुर बिजली की चपेट में आने से घायल हो गए. इस मामले को लेकर युवा राजद जिला महासचिव संतोष यादव ने इसकी सूचना अंचल प्रशासन को देकर पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है.