समस्तीपुर: जिले के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कई लूट और डकैती कांडो का उद्भेदन किया. बता दें कि कुछ दिन पहले दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में अधिवक्ता के घर 11 जनवरी को और 25 जनवरी को एक कारोबारी के यहां बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका पुलिस ने खुलासा किया. साथ ही 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
टीम का किया गया गठन
एसपी विकाश वर्मन ने बताया कि कुछ दिनों से दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर और उजियारपुर थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटना बढ़ गई थी. जिसे लेकर डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारियों ने जिले में लगातार छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी गौतम कुमार को लूट कांड में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. उसने दलसिंहसराय में डकैती कांड की घटना के अलावा कई अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.