बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में 24 घंटे में 42 से 57 हुआ कोरोना से मौत का आंकड़ा, पढ़िये क्या दी गई विभागीय दलील - Death from corona

समस्तीपुर में शनिवार को कोविड अपडेट रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 42 से 57 हो गया. इस पर शंका जाहिर की जा रही है कि एक दिन 15 मौतें हुई हैं या आंकड़े में कोई गलती है. जबकि कोरोना की रफ्तार में कमी आई है.

समाहरणालय
समाहरणालय

By

Published : May 29, 2021, 11:58 PM IST

समस्तीपुरःजनसंपर्क विभाग के कोविड अपडेट रिपोर्ट के अनुसार जिले में 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 42 से 57 हो गया. सवाल यह है कि क्या जिले में कोरोना से 24 घंटे में 15 मरीजों की जान गई है. लेकिन जनसंपर्क विभाग ने इसे कई दिनों के आंकड़ा बताया है.

जिले में कोरोना की रफ्तार पर लगाम जरूर लगी है लेकिन शनिवार को जनसंपर्क विभाग के कोविड अपडेट डराने वाला है. दरअसल बीते 28 मई तक कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 42 था. वहीं, शनिवार 29 मई के अपडेट में यह आंकड़ा 57 पर पहुंच गया. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या एक दिन में 15 मरीजों की मौत हो गई.

24 घंटे में मौत का आंकड़ा

क्या है जनसंपर्क अधिकारी की दलील
वैसे 24 घंटे के अंदर 15 मरीजों के मौत से जुड़े आंकड़ों पर जनसंपर्क अधिकारी का मानना है कि यह बीते कई दिनों के आंकड़ों को जोड़ कर दिया गया है. वैसे बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 26 मई तक जिले में कोविड-19 से मृत्यु की संख्या 41 थी. 27 मई से 28 मई तक यह आंकड़ा 42 पर था.

ये भी पढ़ेंःThird Wave of Corona: बच्चों को संक्रमण से बचाने को लेकर UNICEF की तैयारी, अभिभावकों की भूमिका अहम

एक्टिव मामलों की संख्या 1134
गौरतलब है कि जिले में संक्रमण की रफ्तार जरूर थमी है. लेकिन मौत के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. वैसे शनिवार को मिले 78 नए मरीज के बाद यहां एक्टिव मामलों की संख्या 1134 है. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 412 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details