समस्तीपुरःजनसंपर्क विभाग के कोविड अपडेट रिपोर्ट के अनुसार जिले में 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 42 से 57 हो गया. सवाल यह है कि क्या जिले में कोरोना से 24 घंटे में 15 मरीजों की जान गई है. लेकिन जनसंपर्क विभाग ने इसे कई दिनों के आंकड़ा बताया है.
जिले में कोरोना की रफ्तार पर लगाम जरूर लगी है लेकिन शनिवार को जनसंपर्क विभाग के कोविड अपडेट डराने वाला है. दरअसल बीते 28 मई तक कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 42 था. वहीं, शनिवार 29 मई के अपडेट में यह आंकड़ा 57 पर पहुंच गया. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या एक दिन में 15 मरीजों की मौत हो गई.
क्या है जनसंपर्क अधिकारी की दलील
वैसे 24 घंटे के अंदर 15 मरीजों के मौत से जुड़े आंकड़ों पर जनसंपर्क अधिकारी का मानना है कि यह बीते कई दिनों के आंकड़ों को जोड़ कर दिया गया है. वैसे बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 26 मई तक जिले में कोविड-19 से मृत्यु की संख्या 41 थी. 27 मई से 28 मई तक यह आंकड़ा 42 पर था.
ये भी पढ़ेंःThird Wave of Corona: बच्चों को संक्रमण से बचाने को लेकर UNICEF की तैयारी, अभिभावकों की भूमिका अहम
एक्टिव मामलों की संख्या 1134
गौरतलब है कि जिले में संक्रमण की रफ्तार जरूर थमी है. लेकिन मौत के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. वैसे शनिवार को मिले 78 नए मरीज के बाद यहां एक्टिव मामलों की संख्या 1134 है. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 412 है.