समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर जिले में डिक्की तोड़कर 5 लाख रुपया चोरी (5 Lakh Theft In Samastipur) कर अपराधी फरार हो गये. घटना नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड की है. एक व्यवसायी का स्टॉफ गोला रोड एचडीएफसी बैंक से 5 लाख रुपया लेकर जा रहा था. बैंक से कुछ दूर आगे बढ़ने पर स्टाफ ने देखा कि गाड़ी पंचर है. पंचर बनाने के दौरान अपराधियों ने डिक्की से रुपया गायब कर दिया. सूचना मिलते ही एसपी ह्रदय कान्त और नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.
ये भी पढ़ें-Nawada Crime: युवती का थैला काट उड़ाया पर्स, एक और को निशाना बनाने के दौरान भीड़ ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि कैश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक स्थित एमके ट्रेडर्स के संचालक माधव कुमार का था. गुरुवार को उन्होंने अपने कर्मी सुधीर कुमार को गोला रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से पांच लाख रुपये निकालकर लाने के लिए भेजा था. रुपये लाने के क्रम में यह घटना घटी.
एमके ट्रेडर्स के स्टॉफ सुधीर कुमार ने बताया कि बैंक पहुंचकर पैसा निकालकर बाइक की डिक्की में रख कर जैसे ही आगे बढ़ने पर पता चला की गाड़ी पंचर है. गाड़ी को दुकान पर ले जाकर पंचर बनवा रहे थे, उसी दौरान डिक्की से उच्चकों ने रुपया निकाल लिया. सुधीर कुमार ने आगे बताया कि घटनास्थल से मैंने मालिक माधव कुमार और पुलिस को मामले की जानकारी दी.