समस्तीपुर: जिले के हसनपुर में ट्रेन और बैलगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना जिले के हसनपुर के शंकरपुर गुमटी के पास की है.
समस्तीपुर: बैलगाड़ी से ट्रेन की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर - 5 people died in a train collision with bullock cart
बताया जा रहा है कि बैलगाड़ी पर सवार सातों लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक ही ट्रेन आ गई. इस कारण ये हादसा हो गया. अचानक आई ट्रेन ने किसी को भागने का मौका तक नहीं दिया.
train and bullock cart collision in samastipur
रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बैलगाड़ी पर सवार सातों लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक ही ट्रेन आ गई. इस कारण ये हादसा हो गया. अचानक आई ट्रेन ने किसी को भागने का मौका तक नहीं दिया.
हसनपुर पीएचसी में घायलों का इलाज
हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए हसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे हैं. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.