बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: गंडक नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत, अन्य की तलाश जारी - समस्तीपुर

स्थानीय लोगों की मदद से पांच बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है. बाकियों की तालाश जारी है. पुलिस ने घटना की सूचना मृत बच्चों के परिजनों को दे दी है.

मृत बच्चे

By

Published : Jul 19, 2019, 9:20 PM IST

समस्तीपुर: जिले में 5 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव के काम में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस

खेलने के दौरान हुआ हादसा
घटना जिले के बिशनपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खजुरी की है. ग्रामीणों के मुताबिक 9 बच्चे गंडक नदी के किनारे खेल रहे थे. खेलते-खेलते वो नदी में चले गए. जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से पांच बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है. बाकियों की तालाश जारी है. पुलिस ने घटना की सूचना मृत बच्चों के परिजनों को दे दी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पेश है रिपोर्ट

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त हो गई है. मृत बच्चों का नाम सुधांशु कुमार (12), बबली, मोहम्म्द ताज (9), मोहम्मद अहसान और नसरीन परवीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details