समस्तीपुरःकोरोना (Covid-19) के रोज मिलने वाले मरीजों के आंकड़े काफी कम होते जा रहे हैं, लेकिन इस बीच बिहार के समस्तीपुर (Samastipur In Bihar) में बीते दो महीनों में 41 लोगों की कोविड से मौत हो गई. विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में कुल सक्रिय मरीज 15 से भी नीचे है, लेकिन मौत का यह आंकड़ा हमें सावधान कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-Bihar Corona Update: 24 घंटे में 44 नए मरीजों की पुष्टि, इन जिलों में नहीं मिला एक भी केस
जिले में हर रोज करीब चार से पांच हजार सैंपलों की जांच की जा रही है. इनमें से रोज महज एक या दो मरीज ही संक्रमित पाए जा रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 5 नए मरीज मिले हैं, लेकिन फिर भी अन्य जिलों की तरह यहां का भी रिकवरी दर बढ़िया है. लिहाजा अब भी कुल सक्रिय मरीज 15 से भी कम हैं.
इस राहत के बीच बीते दो महीनों में जिले में कोरोना से हुए मौत के आंकड़े काफी खतरनाक हैं. दरअसल, जून तक कोरोना से मौत के आंकड़े 57 थे, वहीं, कमजोर पड़ते संक्रमण के बाद भी पिछले दो महीने के दौरान यह आंकड़ा बढ़कर 98 पर पहुंच गया है.